तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में इससे जुड़ा पहला मामला सामने आया है। एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि उसके पति ने उसको शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के बाद तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया है। जानकारी के मुताबिक खरगोन निवासी पीड़िता का निकाह तीन माह पहले सद्दाम से हुआ था।शादी के बाद से ही सद्दाम ने दहेज की मांग करते हुए पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया और तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से धक्के मारकर भगा दिया। लेकिन पीड़िता ने भी हिम्मत नही हारी और अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुँची। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के अपनी भाभी के साथ भी अवैध संबंध हैं। पुलिस अधिकारियों ने धारा 498 और तीन तलाक पर बने नये मुस्लिम एक्ट कानून की धाराओ के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।