MP में अवैध रेत उत्खनन पर चालू हुआ ट्विटर वार

मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन के मामले में अब कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच ट्विटर वार चालू हो गया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है और अवैध रेत उत्खनन का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। शिवराज ने लिखा है- कमलनाथ सरकार में थानों का रेट फिक्स हो गया है, सरकार लाचार हैं और प्रशासन लचर। रेत माफिया बेखौफ कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार, और अराजकता है। हम चुप नहीं बैठेंगे, प्रदेश के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी ट्वीट किया है- मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath ने मंत्री गोविंद सिंह के आरोप का भी कोई जवाब अभी तक नहीं दिया है कि अवैध खनन का पैसा उनकी सरकार में ऊपर तक जाता है,तो किसके पास जाता है? #MadhyaPradesh में तो मुख्यमंत्री से ऊपर कोई नहीं है, तो क्या उससे ऊपर भी कहीं जाता है यह प्रश्न अभी तक अनुत्तरित है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ट्वीट करके कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है भार्गव ने लिखा है- रेत खनन को लेकर @INCMP की सरकार के मंत्रियो और नेताओं के ही बीच पोल खोल स्पर्धा शुरू हो गई है जो जीता रेत उसकी !! एमपी बीजेपी के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने भी ट्विटर पर लिखा है- रेत माफिया ओर mp के मंत्री मस्त..@OfficeOfKNath सरकार पस्त…एमपी अजब है गजब है … वहीं बीजेपी के इन नेताओं के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने निशाना साधा है। वहीं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अपने विभाग के ट्वीट को रिट्वीट किया है। जिसमें लिखा है- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही तेज हुई है। भिण्ड एवं दतिया जिलों में अवैध खनिज उत्खनन बन्द हो गया है। सहकारिता, सामान्य प्रशासन मंत्री @DrGovindSLahar ने इसके लिए सीएम श्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया है।

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT