MP में गजब घोटाला, घोड़ों की जगह खरीदे खच्चर

मध्यप्रदेश के खेल विभाग में गजब घोटालों का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने तत्कालीन खेल संचालक संजय चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त, EOW और DGP से शिकायत की है। संजय चौधरी वर्तमान में जेल विभाग के DG (महानिदेशक) हैं। संजय चौधरी पर आरोप हैं कि उन्होंने Director of Sports (खेल संचालक) रहते हुए खेल विभाग के लिए पलंग, कंप्यूटर, फर्नीचर और घोड़ों तक की खरीदी में करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार किया। मंदसौर के कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह तोमर ने DGP, लोकायुक्त और EOW में शिकायत करते हुए संजय चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खेल विभाग के लिए 40 घोड़े 35 से 50 लाख रुपये प्रति घोड़े के हिसाब से खरीदने के बजाए 15 से 20 हजार कीमत के खच्चर खरीदे, 30 हजार की आलमारी के लिए 1 लाख का बिल लगाया। भोपाल की दो कंपनियों से 20 से 30 गुना ज्यादा दामों पर खेल सामग्री खरीदी गई। कंप्यूटर की खरीदी में 40 लाख से ज्यादा का घोटाला किया। 30 लाख कीमत के पलंग के लिए 1 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया। फ्लड लाइट के लिए गुमनाम कंपनियों को भुगतान करवाया। हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन में फर्जी बिल लगाकर लाखों की हेरफेर की। नियम विरुद्ध नियुक्तियां कीं और खरीदी के नाम पर फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का भुगतान करके शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई है। गौरतलब है कि संजय चौधरी के खिलाफ चार दिन पहले विधानसभा में भी विधायक आरिफ मसूद ने मामला उठाया था जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने खेल मंत्री जीतू पटवारी को जांच के निर्देश दिए थे। जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित 3 सदस्यों की जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू करवा दी है। वहीं इस नई शिकायत के बाद संजय चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

(Visited 338 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT