किसानों की हितैषी होने का दम भरने वाली मध्यप्रदेश सरकार के राज में बेटियों को हल की जगह जुतने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मामला पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इलाके देवास का है जहां के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी हैं। देवास की कन्नौद तहसील के भिलाई गांव का एक मामला सामने आया है जहां पर एक विधवा महिला अपने परिवार का पेट पालने के लिए अपनी बेटी के साथ खेत में हल चला रही है लेकिन बैल नहीं होने के कारण मजबूरी में बेटी को बैलों की जगह हल में जुतना पड़ रहा है। आदिवासी समाज की कारीबाई के पति और बेटे की मौत कुछ साल पहले सड़क हादसे में हो चुकी है, कारीबाई के पास एक बेटी-बेटे और बूढ़ी सास का पेट पालने के लिए खेत में काम करने के अलावा कोई चारा नहीं है। किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके बीज तो खरीद लिए लेकिन हल चलाने के लिए बैलों का इंतजाम नहीं हुआ इसलिए बेटी को बैल की जगह जोत दिया। अब देखना है ये मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री क्या व्यवस्था करते हैं।