मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र इन दिनों कुत्ते बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले कमलनाथ सरकार ने डॉग्स और डॉग्स हैंडलर के तबादले क्या किये विपक्षी भाजपा को एक नया मुद्दा मिल गया। बीजेपी के नेताओं ने सरकार की कुत्तों के तबादलों को लेकर खिंचाई की। खुद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह सहित विधायक रामेश्वर शर्मा और बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने कुत्तों के तबादलों पर कमलनाथ सरकार का मजाक उड़ाया था । इसके बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी की मानसिकता को कुत्तों जैसी मानसिकता करार दिया। वहीं सज्जन वर्मा के इस बयान पर बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार कर दिया। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हां हम कुत्ते हैं। शर्मा ने कहा कि हम जनता की सेवा करने वाले वफादार कुत्ते हैं। मध्यप्रदेश में लगता है राजनीति अब बस कुत्तों जैसे मुद्दों पर ही सिमट कर रह गई है। प्रदेश में लगातार अपहरण, हत्या जैसे क्राइम हो रहे हैं। बेटियां हल की जगह जुतने को मजबूर हैं लेकिन पक्ष और विपक्ष की राजनीति बस कुत्तों पर रार और तकरार तक सीमित होती नजर आ रही है।