सेंधवा में एक नाबालिग ने अपनी सगी बहन और जीजा पर खुद को बेचने का आरोप लगाया है। पीड़िता का बयान है कि उसकी बहन ने उसका सौदा ग्राम बिलपुर राजस्थान के 40 वर्षीय राधेश्याम शर्मा के साथ 9 लाख रुपए में कर दिया था। 4 साल से उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट की जा रही थी। नाबालिग युवती अपनी दूसरी बहन के साथ घूमने बहाना करके सेंधवा पहुंची और पुलिस के पास पहुंची। नाबालिग युवती ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर बहन जीजा और खरीददार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल ने भी सीएम को लेट लिखकर उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि जांच में में मानव तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।