खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान की नेपानगर की सभा विवादों में आ गई है। कांग्रेस के नेताओं ने नंदू भैया की सभा में चोरी की बिजली इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि इस बारे में नंदू भैया का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और मीडिया पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन लेना उनका काम नहीं है, जिसने कनेक्शन लिया उससे पूछो। वहीं कांग्रेस के लोग इस मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में गोलमोल जवाब दे रहे हैं।