नसरुल्लागंज के देव माता स्कूल में यूनिफार्म बदले जाने पर बवाल मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह स्कूल सरकार के नियमों को ताक में रखकर मनमाने तरीके से हर साल फीस में वृद्धि करता है, बच्चों की फीस अगर 01 महीने भी लेट हो जाती है तो उस पर अतिरिक्त शुल्क भी वसूलता है। वही बिना अधिकारियों की अनुमति के यूनिफार्म बदलने का ताजा मामला सामने आया है शिक्षा अधिकारी से लेकर बीआरसी तक चुप्पी साधे हैं। किसी एक व्यापारी को यूनिफॉर्म बेचने के लिए कहकर अन्य व्यापारियों को यूनिफॉर्म का सैंपल नहीं दिए जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। जिसको लेकर नसरुल्लागंज के कपड़ा व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर के साथ कई वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की है।