नवरात्र में भी सुरक्षित नहीं कन्या

बुन्देलखण्ड के सागर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ घर छोड़ने के बहाने मामा ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नही मामला खुल जाने के डर से गला दबाकर बच्ची की हत्या भी कर दी। हालाँकि पुलिस ने मामले का जल्द ही खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 7 अप्रैल की रात सानोधा पुलिस को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्तिथियों में लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले का खुलासा करते हुए सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि नाबालिग अपनी चाची के गांव सोमकज में शामिल होने के लिए सुबह घर से निकली थी। तभी आरोपी जो मृतिका का रिश्ते में मामा लगता है वह साइकिल से छोड़ने के बहाने लड़की को अपने साथ ले गया और रास्ते में उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। साथ ही मामला खुलने के डर से आरोपी ने नाबालिक को मौत के घाट उतार दिया । आरोपी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल में पोर्न वीडियो देखकर उसने गलत काम को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT