ग्वालियर में राजीव आवास योजना के कैंप में आई महिलाओं ने निगम अधिकारियों को चप्पलों से धुना.महिलाओं का आरोप था कि योजना के तहत भवन आवंटन में गड़बड़ियां की जा रही हैं. जिसकी नाराजगी उन्होंने निगम अधिकारियों और पार्षदों को चप्पल से पीट पीट कर जाहिर की. नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित भी महिलाओं के चप्पल अटैक से बच नहीं सके.हालांकि पार्षद धर्मेंद्र राणा समेत कुछ पार्षद इस झूमाझटकी के बीच से बचने में कामयाब रहे.