शुजालपुर के पोलायकला में न्यूज लाइव की खबर का असर दिखा है। एक दिन पहले ही हमारे साथी ने यहाँ के रिश्वतखोर चौकी प्रभारी पर खबर बनाई थी। साथ ही रिश्वतखोर पुलिस अफसर ने सफाई देते हुए कुतर्कों के जरिए अपने कृत्य को सही भी ठहराया था। पर प्रशासन पर खबर का असर हुआ है। और आला अधिकारियों ने इस भ्रष्ट अपसर को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की इस कार्यवाई से जहाँ पत्रकारों के हौसले बुलंद हुए हैं वहीं जनता में भी सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।