ओंकारेश्वर के पास इनपुन गांव में उस समय अफरा-तफरी मची जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों के बारे में पता चला…..इसके बाद घटनास्थल पर एएसआई विनोद नागर और मोरटक्का चौकी प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा पुलिस सहित पहुंचे….और कुछ लोगों को मांधाता लेकर आए…..धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों की जानकारी के बाद बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर जमा हो गए….इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महंत अमिर दास ने बताया कि हर रविवार कुछ लोग क्षेत्र में सक्रिय होकर ग्रामीणों को भ्रमित कर लेनदेन करते हुए धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं….लेकिन जब मामले की पूछताछ की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया….फिलहाल मामले की जांच की जारी है….