पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जिस भारतीय युवक को जासूस समझकर पकड़ा है…. वह खंडवा के भील परिवार का राजू लक्ष्मण भील है… खंडवा जिले के नर्मदानगर में रहने वाले भील परिवार ने राजू का फोटो देखकर यह दावा किया है… राजू के छोटे भाई दिलीप ने बताया कि शनिवार को उनके घर खुफिया पुलिस के कुछ लोग फोटो लेकर आए थे… जिससे उसकी पहचान राजू लक्ष्मण के रूप में की है… वहीं परिजनों ने बताया कि राजू 15 साल से मानसिक विक्षिप्त होकर इधर-उधर घूमता रहा है…. वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है… पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, राजू ने इंधावड़ी, जिला खंडवा का पता बताया है। वहीं प्रदेश की मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवक को वापस लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा