भिंड जिले के जिला अस्पताल में गुरुवार शाम को एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। दरअसल डायल 100 द्वारा शराबी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.. लेकिन उसने अस्पताल में हंगामा खड़ा करते हुए डॉक्टरों और पुलिस को जमकर गालियां देने लगा… रौन का रहने वाला अभिनेन्द्र उर्फ गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर सीता नगर में जमकर उत्पात कर रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा डायल 100 की गई। मौके पर पहुंची पुलिस शराबी को गाड़ी में बिठा कर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लेकर आई। लेकिन यहां पर शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। उसने इमरजेंसी रूम में डॉक्टर की टेबल पलट दी और इंस्ट्रूमेंट को भी तोड़ दिया । यही नहीं बाहर रखे कूलर को भी जबरदस्ती गिरा दिया और सीजर कैंची लेकर अपने गले पर रखकर हंगामा करता रहा। इस दौरान मौके पर खड़ी पुलिस तमाशबीन बनी रही। बाद में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ने पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। अस्पताल प्रबंधन ने युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है।