सतना अपहरणकांड पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। मामले पर जुड़वा बच्चों की मौत की खबर आते ही विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन अब सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए जुड़वा भाईयों की मौत का जिम्मेदार भाजपा के कार्यकर्ताओं को ठहराया है। कमलनाथ ने कहा है कि अपहरणकर्ता के किस पार्टी से संबंध थे यह आपको पुलिस बताएगी। जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ सरकार की जमकर निंदा की है और आरोप प्रत्यारोप के बजाय अपराधों में लगाम लगाने की बात कही है।