भोपाल में पहली बार रविवार को हुए विधानसभा सत्र में शून्यकाल के दौरान सागर विधायक ने प्रदेश में पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है… सागर विधायक ने तर्क दिया है कि इस गेम से युवाओं और बच्चों में आत्महत्या की तरफ रूझान बढ़ रहा है… इसके साथ ही बच्चों में हिंसात्मक प्रवत्ति भी बढ़ रही है… जिस पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए… हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है….