ग्वालियर आये भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल का चालान कट गया। पटेल को परिवहन एक्ट के नियमो का उल्लंघन करने के कारण पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा । लेकिन इसके बाद वे परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों को हड़काना नही भूले । उन्होंने हड़काते हुए कहा कि झंडे को हाथ लगाने की गलती मत कर देना। दरअसल इस समय परिवहन विभाग निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वाहनों पर नम्बर प्लेट पर राजनीतिक दलों की पट्टियां हटाने और चालान करने का अभियान चला रहा है। इसी के तहत ग्वालियर के सिटी सेंटर चौराहे पर प्रहलाद पटेल की गाड़ी भी रोक ली गई। उनकी गाड़ी की नम्बर प्लेट भाजपा के रंग की थी। इसलिए परिवहन अधिकारी ने 500 रुपये का चालान काट दिया। सांसद ने चालान के पैसे तो भर दिए लेकिन बाद में क्षुब्द होकर पूंछने लगे कौन सी धारा और कानून के तहत कार्यवाही की,साथ ही उन्होंने हड़काते हुए ये भी कहाकि झंडे से हाथ लगाने की गलती मत कर देना ,यह वीडियो मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस झंडे को निकालने की बात कह रहे थे तो उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के झंडे का अपमान नही होने दूँगा आप चाहो तो चालान काट दो,जबकि आरटीओ एमपी सिंह का कहना है कि नंबर प्लेट बीजेपी के रंग की इसीलिए चालान किया है ।