जांजगीर-चांपा में एक युवक ने नदी पर बने पुल से कूद कर अपनी जान दे दी… मुतक के शव को 12 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका… युवक का शव नदी में 25 फीट की गहराई मे पत्थरों के बीच फंसा हुआ था… दरअसल जांजगीर का रहने वाला अरमान बजाज पूल मे खड़े होकर फोन से किसी से बात कर रहा था… जिसके कुछ देर बाद अरमान ने पूल से छलांग लगा दी… अंधेरा होने की वजह से रात में युवक का शव नहीं निकाला जा सका…पुलिस आत्म हत्या का कारण अज्ञात बता रही है. सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है…