पूर्व BJP विधायक की बेटी ने लगाए पिता पर संगीन आरोप

उत्तरप्रदेश के विधायक पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेमविवाह कांड के बाद अब भोपाल के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह मम्मा की बेटी ने भी अपने पिता पर आरोप लगाए हैं… आरती ने एक वीडियो जारी कर बताया कि मुझे बेहोश करके घर में कैद ​कर रखा जाता है… और मेरी मानसिक स्थिति को लेकर भी अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं जो बिल्कुल झूठे हैं… वहीं आरती ने आरोप लगाए हैं कि विधायक के बेटे से शादी के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है…बेहोशी के इंजेक्शन देकर अस्पताल में कैद रखने की बात भी आरती ने कही है… बता दें कि पूर्व विधायक मम्मा ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक​ नहीं है… वहीं आरती के इस बयान के बाद सुरेंद्र नाथ की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं, क्योंकि आरती ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है…

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT