ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके में एक छात्रा का फांसी लगाने का मामला संदेहास्पद बनता जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक BBA की छात्रा की हाल ही में सगाई हुई थी। वह अपने भाई के साथ रहती थी और उसका एक भाई नेवी में है और पिता जबलपुर में आर्मी में नौकरी करते हैं। मृतका के भाई के मुताबिक दोनों रात-रात भर PUBG गेम खेलते रहते थे। सुसाइड वाली रात में भी मृतका ने अपने भाई के साथ PUBG गेम खेला था। भाई के मुताबिक जब वह सुबह सोकर उठा तो उसकी बहन फांसी पर लटकी हुई थी। पुलिस को युवती के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। पुलिस का कहना है कि मृतका पब्जी गेम खेलने का शौक रखती थी और उसके फोन की भी जांच कराई जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना भी है कि कभी कभी गेम खेलने के प्रति जुनून लोगों की मानसिकता पर सीधा असर डालता है और वह ऐसे कदम उठा लेते हैं। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।