रायसेन जिले के भोजपुर के ग्राम मेदुआ के ITI में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अपने टीचर के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। छात्राओं का आरोप है कि टीचर उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए गाने गाता है, शराब पीकर क्लास में आता है। इस बात की शिकायत प्राचार्य एस. एस.मिश्रा को दो बार लिखित में दी जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । डर्टी टीचर के डर और दहशत के कारण एक मंडीदीप की छात्रा ने प्रशिक्षण संस्थान में आना ही बंद कर दिया है। ये टीचर छात्रा के घर तक पहुंच गया था और वहां पर उसे धमकी देकर आया था। पुलिस ने छात्रों से आवेदन लेकर मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।