रेप पीड़िता से MP में बसने की अपील, ट्वीट करके ट्रोल हुए कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके यूपी के उन्नाव की रेप पीड़िता को मध्यप्रदेश में बसने की अपील की है। कमलनाथ ने ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और लिखा है कि यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की मां और परिजनों से अपील करता हूं कि वे सभी मध्यप्रदेश में आकर बसने का निर्णय लें। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद जहां कई लोगों ने कमलनाथ के इस फैसले की तारीफ की है वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में भी जुट गए हैं और एमपी में पिछले दिनों हुए किडनैपिंग और रेप के मामलों का उदाहरण देकर उन्हें अपने प्रदेश की समस्याएं सुलझाने की सलाह दे डाली है।

(Visited 105 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT