सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आईजी ने कई पहल की है

बिलासपुर रेंज के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे थे. एसडीओपी और अलग-अलग थाने के प्रभारियों संग बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. ईजी दिपांशु काबरा ने जिले के भीतर हरदिन हो रहे सड़क हादसों पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वे और उनकी पूरी टीम ट्रैफिक इंतजामात सुधारने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए उन सड़को और सड़कों के उन खतरनाक प्वाइंट्स को चिन्हित किया जाएगा जहाँ अधिकाधिक हादसे सामने आए है. ईजी ने बताया कि विभाग में फिलहाल जवानों के साथ संसाधनों की कमी बनी हुई है. विभाग नई भर्तियां कर रहा है जिसके बाद बल में बढ़ोत्तरी होगी. प्रयास यह भी होगा कि सीएसआर की मदद से सुरक्षा संसाधन बढ़ाये जाएं. उन्होंने चैक-चैराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी को अनिवार्य करने की बात कही है

(Visited 20 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT