गुरुवार की रात दमोह पन्ना राजमार्ग पर दमोह के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गैसाबाद थाना क्षेत्र के कचनारी निवासी हरिशंकर शर्मा और मथुरा प्रसाद शर्मा अपने साथी वहीद खान के साथ बाइक पर दमोह की ओर से अपने गांव वापस आ रहे थे तभी हटा से दमोह की तरफ जा रहे ट्रक ने सामने से सीधी टक्कर मार दी जिससे तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी लगते ही हटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर अस्पताल भेज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।