बाबरी मस्जिद ढहाने में अहम भूमिका अदा करने वाली साध्वी प्राची एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह वही पुरानी एक और विवादित बयान. इस बार साध्वी प्राची ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा. प्राची ने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, बलात्कार ये सब नेहरू खानदान की देन है. राहुल गांधी के एक बयान के जवाब में साध्वी प्राची ने ये बात कही. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब साध्वी प्राची ने ऐसा कोई बयान दिया हो उनके विवादित बयानों की लिस्ट बेहद लंबी है. नेहरू गांधी परिवार के अलावा बॉलीवुड के तीन खान उनके निशाने पर रहते हैं. साध्वी प्राची एक बार शाहरूख को पाकिस्तान का एजेंट बता चुकी हैं. साथ ही खान्स के साथ हिंदु हिरोइन्स के काम करने पर भी सवाल उठा चुकी हैं. एक बयान में साध्वी ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि राहुल गांधी की नेपाल यात्रा पर निशाना साधते हुए प्राची ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से नेपाल में भूकंप आया. क्योंकि वो एक मांसाहारी हैं और उन्होंने गंगा में स्नान करके खुद को पवित्र नहीं किया. एक अगला बयान था कि मैं भारत को मुस्लिमों से मुक्त करना चाहती हूं. दादरी मॉब लिचिंग पर साध्वी के विचार थे कि जो लोग गोमांस खाते हैं उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए. इसके अलाव साध्वी लवजेहाद और महात्मगांधी के आंदोलनों पर भी अक्सर विवादित बयान देती रही हैं.