एक तरफ सागर विधायक शैलेन्द्र जैन विकास की गंगा बहाने की बात करते हैं…. वहीं दूसरी तरफ अपने वार्ड की समस्या लेकर आई महिला के बोलने पर उसके मुंह पर हाथ रखकर उसका मुंह बंद कर देते हैं… जी हां… यह मामला है सागर का जहां विधायक शैलेन्द्र जैन के पास एक महिला अपने वार्ड की समस्या लेकर पहुंची… समस्या सुनना तो दूर विधायक जी ने महिला के मुंह पर हाथ रखकर उसे रोक दिया… महिला निगम के नाली तोड़े जाने और नाली में बच्चों के गिरने से घायल होने के चलते विधायक के पास फरियाद लेकर आई थी… वहीं घटना पर लोगों का कहना है कि नेताजी वोट मांगते समय पैर पकड़ रहे हैं और चुनाव के बाद मुंह पर हाथ रखकर मुंह बंद कर रहे हैं यही है नेताओं की हकीकत….