सनावद। नगर में शुरू हुए मेला पीरानपीर एवं शीतला माता में भूमि आवंटन और मेले में प्रथम संस्कृति आयोजन भगवती जागरण का आयोजन होने के बाद भी अभी तक दुकानों को लगाने के लिए जद्दोजहद चल रही है। कटलरी बाजार में रविवार को नपा द्वारा अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को हटाया गया। जबकि दुकानदारों का कहना था कि हम कई सालों से मेले में दुकान लेकर आ रहे हैं। शीतला माता मेले में कुछ दुकानदार अभी भी दुकान नहीं मिलने को लेकर पशोपेश की स्थिति में नजर आ रहे है। कुछ दुकानदारों ने नपा की बिना अनुमति के दुकान लगा दी थी। जिसकी सूचना के बाद मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र परिहार मेला प्रभारी अधिकारी योगेंद्र गुप्ता मेला प्रभारी पुलिस अधिकारी एसएस पंवार ने रविवार को उक्त दुकान हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पहले में हमारी दुकान कई समय से लगती आ रही है। लेकिन इस वर्ष नगर पालिका द्वारा भूमि नहीं देने के कारण हमारी परेशानी हो रही है। पूर्व में भी नगर पालिका से दुकान लगाने की बात कही गई थी। तो वह मेले के बाहर की साइड में दुकान देने की बात कर रहे हैं। जहां हमारी दुकान संचालित नहीं होगी। साथ ही वहां घर परिवार की महिलाएं भी हमारे यहां नहीं आ पाएगी। मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सभी दुकानदारों को भूमि देकर जल्द दुकान लगाने के प्रयास किए जा रहा है। हर दुकानदार को अपने मन मुताबिक जगह नहीं दी जा सकती है। जिस जगह पर यह दुकानदार दुकान लगाने की बात कर रहे है। वहां सालों से 14 दुकानें लगती आ रही है। जो पहले ही आवंटित कर दी गई थी। सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट