पथरिया में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है… सड़क चौड़ी करने के नाम पर पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार और तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ मिलकर… एक तरफा कार्रवाई करते हुए दलित संतोष का मकान बिना मोहलत दिए जमींदोज कर दिया… इस मकान में रखा सामान ठेकेदार के गुर्गों ने बाहर फेंक दिया… साथ ही मकान में मौजूद संतोष और उसके छोटे बच्चों को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया… मकान टूटने के बाद संतोष का पूरा परिवार रात भर सड़क किनारे ही बैठा रहा…. उसकी किसी ने सुध ही नहीं ली… सुबह जब इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को लगी तो वह संतोष से मिलने पहुंचे तो संतोष ने अपना सारा दुखड़ा उन्हें बता दिया…. वही संतोष की पत्नी जो कि नगर पालिका में सफाई कर्मी है जिसने अपने अध्यक्ष को पूरा घटनाक्रम बता दिया… फिर क्या था सारे दलित इकठ्ठे हो गये वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी भी रेस्ट हाउस पहुंच गए…. बढ़ते तनाव को देखते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस बल भी तैनात कर दिया…. पीडित परिवार के अनुसार उनका परिवार सौ वर्षों से यहां निवास करता आ रहा है…. उसके बाद भी उनका मकान तोड दिया साथ ही जातिगत अपमान किया… घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया… वही उसके रहने के लिए मकान भी देने का आश्वासन दिया…. नगर परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने पीड़ित को तुरंत ही पीएम आवास देने की बात कही…. इसके बाद माहौल शांतिपूर्ण हुआ… न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट