सनावद आबकारी विभाग को मिली ​बड़ी सफलता

बड़वाह क्षेत्र के आसपास ग्रामीण इलाकों में अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहन एवं परिवहन करने वाले शराब माफिया के विरुद्ध अबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहा है। अभियान अंतर्गत कलेक्टर गोपालचन्द्र डांड सहायक आबकारी आयुक्त पराक्रम सिंह चंद्रावत के निर्देश में सनावद बड़वाह एवं महेश्वर वृत के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रुप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय के मार्गदर्शन में अनेक स्थानों पर कार्यवाही की। यह कार्यवाही शराब के मामले में बड़वाह के संवेदनशील ग्राम रावत पलासिया मठ पलासिया,
चिड़िया भड़क एवं चोरल नदी के किनारे घने जंगलों में की गईं। जहा अवैध तरीके से महुआ लहान से हाथ भट्टी मदिरा बनाई जा रही थी। अधिकारियों ने अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध भी कार्यवाही की। जिसमें मप्र आबकारी अधिनियम के तहत कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर ने बताया इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 70 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। साथ ही लगभग 8 हजार किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। अधिकारियों द्वारा जप्त शराब एवं मौके पर नष्ट महुआ लहान सहित मदिरा निर्माण में उपयोग में आने वाली जप्त सामग्री को अपने कब्जे में लिया। इस सामग्री की बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्यवाही के बाद अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

बाइट-मुकेश गौर आबकारी उपनिरिक्षक बड़वाह

(Visited 157 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT