सनावद के काटकूट स्थित लिम्बी पंचायत के पलसूद गांव में मुरुम का अवैध उत्खनन हो रहा है….जिसकी सूचना लिम्बी रहवासी सत्य नारायण जाट ने एसडीएम सतेंद्र सिंह को दी…जिसके बाद एसडीएम सतेंद्र सिंह द्वारा मौके स्थल का नीरिक्षण कर नायब तहसीलदार को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया….आदेश पर नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ बेड़ी का नीरिक्षण कर अवैध खुदाई की नप्ति कर पंचनामा बनाया…इस मामले में नायब तहसीलदार ने बताया कि जिस पहाड़ी पर मुरुम की अवैध खुदाई हो रही थी वह बेडी राजस्व में खसरा क्रमांक 7 में चरागाह के लिए दर्ज है….इस उत्खनन के मामले में जेसीबी मशीन जप्त कर ग्राम काटकूट पुलिस चौकी के सुपर्द की है….