सनावद के तोड़ीपुरा इलाके में रहने वाले अनिल प्रेमी का वहीं रहने वाले आकाश यश और दूसरे युवकों से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान अनिल के सर में गहरी चोट आई थी और इंदौर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके नाराज परिजनों ने गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सनावद थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे तक चला प्रदर्शन समझाइश और आश्वासन के बाद खत्म हुआ। इस दौरान एसडीओपी मानसिंह ठाकुर तहसीलदार रंजना पाटीदार टीआई महेंद्रसिंह भदोरिया बलदेव सिंह मुजाल्दे सहित बलवाह सनावद और बेड़िया का पुलिस बल तैनात रहा।