केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया की देश की सियासत में आग लग गई. सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि “कि किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए” कांग्रेस सांसद की पत्नी के द्वारा लिखे गए इस फेसबुक पोस्ट पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने इस पोस्ट की काफी आलोचना की. बढ़ते बवाल को देखते हुए अन्ना लिंडा ने अपना पोस्ट हटा लिया है और माफी भी मांग ली है. मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा था. उन्होंने एक वीडियो डाला और साथ ही साथ अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो डाली. उन्होंने कैप्शन में लिखा, किस्मत रेप की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए. आपको बता दें कि हिबी ईडन केरल की एर्नाकुलम लोकसभा सीट से सांसद हैं और पहली बार चुनाव जीत कर आए हैं. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से ही विधायक भी रह चुके हैं.