सतना में शोले की तर्ज पर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग

शोले फ़िल्म में धर्मेंद्र का पानी टंकी पर चढ़कर अपनी मांग पूरी कराने का सीन इतना हिट हुआ कि आज भी कारगर साबित हो रहा है। मामला सतना का है जहां पर एक दिव्यांग व्यंकट स्कूल पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और मांग पूरी न होने पर कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। प्रद्युम्न शहर के बीच प्राचीन जगतदेव तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने और जीर्णशीर्ष होने से उद्धार कराने की मांग कर रहा था। 80 फिट ऊंची पानी टंकी पर चढ़े दिव्यांग को देखने के लिए तमाशबीनों का जमघट लग गया, मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो जिला प्रशासन मौके पर आने को मजबूर हो गया, अफसरों ने टंकी में चढ़े प्रधुम द्विवेदी को मांग जल्द पूरी करने के आश्वासन पर नीचे उत्तरने में कामयाब रहे। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि शहर को पानी की सप्लाई करने वाली टंकी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, और कोई भी टंकी पर चढ़कर कुछ भी कर सकता है?

(Visited 59 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT