सतना में मासूम बच्चे के अपहरण की वारदात का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है… घर के पास बच्चों के साथ खेल रहे बच्चे को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया…मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अपहरणकतार्ओं ने पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी… आनन-फानन में पीडि़त पिता ने अमरपाटन थाने में पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी… जिसके बाद रविवार को मासूम का शव कुंंऐं में मिला… अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की नाकामयाबी इस बार भी सामने आई है… बता दें कि इसी साल के फरवरी में भी चित्रकूट से दो जुड़वां भाईयों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी जिसमें भी पुलिस की नाकामी देखने को मिली थी… और पूरे प्रदेश में सतना पुलिस की नाकामी की चर्चा थी… इसके बाद सतना में फिर अपहरण और हत्या से सतना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं….