लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं को जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही वाकया हुआ सतना के बीजेपी सांसद गणेश सिंह के साथ नागौद विधानसभा क्षेत्र के बड़खेर (खेलवाटोला) में युवाओं ने गणेश सिंह का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखा। युवाओं का आरोप था कि 15 साल मे सांसद कभी उनके इलाके में नही आये, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उन्हें जनता की याद आ रही है। युवाओं ने झंडे दिखाते हुए सांसद वापस जाओ के नारे भी लगाये नारे। इसके बाद गणेश सिंह वहां से उलटे पैर लौट गए।