भोपाल। इस महिला का असली नाम सुनीता शुक्ला है। परंतु आपको यह महिला अपना कोई भी नाम बता सकती है यपिछली बार रानी मिश्रा बताया थाद्ध। यह सतना मध्य प्रदेश की रहने वाली है लेकिन भारत के किसी भी शहर में मौजूद हो सकती है। यह महिला अपने पति के साथ मिलकर ऐसे बुजुर्गों को अपना शिकार बनाती है जिनकी पत्नियों की मृत्यु हो गई हो और वह घर में अकेले हो। पहली पत्नी के जेवर पहन लेती है उसके बाद फैमिली इमरजेंसी के नाम पर वापस लौट जाती है यह वारदात कोटा राजस्थान में बिखर चुकी है