सीट के बवाल पर क्या बोलीं साध्वी प्रज्ञा?

मेरा बोर्डिंग बना, A1 seat मुझे दी गई।
उसके लिए मैंने एक्सट्रा चार्ज भी किया, जब मै सीट पर बैठ गई, उसके बाद एयरहोस्टेस, से लेकर मैनेजर तक ने मुझ से उस सीट से उठने को बोला।
मैंने कहा मुझे रूल बुक दीजिए लेकिन उनके पास रूल बुक तक नही थी, जिस सीट पर मै बैठी थी वहां एमरजेंसी नहीं लिखा था, ऐसा कुछ भी नहीं था, ।
उसकी शिकायत मैंने लिखित में की है, मैंने सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार किया लेकिन ये भी है कि मै एक सांसद हूँ, इसलिए मै जनता की सुरक्षा चाहती हूँ।
पूरा देश समाज जागरूक होना चाहिए।
स्पाइज जेट का स्पेशली मेरे साथ हो रहा दुर्व्यहार है।में अभी जगह कंप्लेंट करूंगी।
100 प्रतिशत कम्पनि की गलती है।
दादागिरी सहन नही किया जाएगा।नियम तोडेंगे।में सन्यासी हु असत्य ओर गुंडा गर्दी का विरोध करूंगी
पूरी घटना की करीवाई की जाए और दंडत्मक कार्यवाही की जाए।
झारखंड चुनाव पर बोली में चाहूंगी बीजेपी शासन आए।
मेरी जो पारित हुआ बिल इन्मेंट था बिल विधिवत बना कार्ययोजना है प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएंगे।

(Visited 225 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT