सीहोर के नसरूल्लागंज में सीप नदी की उफनती पुलिया को पार कर रहे बाइक सवार तीन युवक बह गए… दो युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद जान बच पाई… दोनों युवकों ने नदी में बने पिलर को पकड़ लिया…. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बहार निकाला गया… जबकि एक युवक लपाता हो गया… तीन घँटे की तलाश के बाद मृतक का शव कुछ दूरी पर जाकर मिला…. जानकरी के अनुसार बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर हैं…. न्यूजलाइवएमपी डॉट कॉम आपको सलाह देता है कि ऐसी स्थिति में संयम से काम लें और अपनी जान जोखिम में ना डालें….