बुधनी में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर सेना के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। बुधनी जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता सेना और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांग रहे हैं। और सरेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने बुधनी निर्वाचन अधिकारी से लिखित में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखने वाली बात होगी कि निर्वाचन आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।