पेयजल आपूर्ति का संकट शहर में कुछ इस तरह से छाया है कि नदी को पानी देने की कवायद की जा रही है सेंधवा शहर में पेयजल आपूर्ति करने के लिए एकमात्र गोई नदी में बने डेम में इस समय पानी खत्म होने की कगार पर है डैम पर पानी पहुंचाने के लिए कुछ किलोमीटर दूर बने रेलावती तालाब से पानी लाया जा रहा है नगरपालिका का अमला विद्युत मंडल प्रशासन तथा पुलिस के पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी रखते हुए सेंधवा शहर के डैम तक पानी लाने के लिए जद्दोजहद में जुटा हुआ है लगातार 8 दिनों से जारी इस कोशिश को एक या दो दिन बाद सफलता मिलती नजर आएगी परंतु फिलहाल समस्या यह है कि रास्ते में आने वाले छोटे-छोटे गांव के किसान अपने विद्युत कनेक्शन जोड़ कर अपने खेतों में पानी को ले जा रहे हैं जिसके कारण सेंधवा शहर के डैम तक रेलावती तालाब के पानी के पहुंचने में देरी हो रही है इसीलिए पानी पर पहरा दिया जा रहा है लगभग 20 किलोमीटर पानी लाने का यह सिलसिला 8 दिनों से अनवरत जारी है वही रास्ते में आने वाली परेशानियों ने इस काम को अधिक कठिन बना दिया है पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी विद्युत कनेक्शन विच्छेद जा रहे हैं जिससे कि पानी लाना मुमकिन हो रहा है