रीवा के एक परिवार की शादी की खुशी उस समय गम में बदल गई। जब खुरई से दुल्हन को विदा कर वापस रीवा लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शादी के माहौल में जहां पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी वहीं इस भीषण हादसे ने खुशी को मातम में बदल दिया है।