भाजपा नेता पर आरोप लगाने बाली महिला ने थाने में दिए शिकायती आवेदन में कहा कि डॉ. आचार्य पिछले 25 सालों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उसने कई बार पहले भी पुलिस में करने की कोशिश की तो भाजपा नेता ने उसे ओर उसके पूरे परिवार को घर से उठवा कर जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन इतने सालों के बाद पीड़िता ने धमकी से नहीं डरते हुए मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि बड़ौदा थाने में शिकायत करने के बाद भी रसूखदार भाजपा नेता के खिलाफ़ पुलिस कार्यवाही के नाम पर जांच का बहाना बना रही है। महिला ने इंसाफ नही मिलने पर अफसरों की दहलीज पर ही खुद खुशी करने चेतावनी दी है।