पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ शक्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिणामस्वरूप थाना दिनारा, ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 लाख 20 हजार रूपये का गांजा एवं एक ट्रक कीमत 10 लाख कुल मश्रुका कीमत 19 लाख 20 हजार रू का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।तलासी के दौरान ट्रक के फर्स की चादर मे लगे नटो पर संदेह होने पर नट खोलकर चादर हटा कर देखा तो नीचे बॉक्स मे सैलो टेप से पैक किये हुये गांजे के 92 पैकेट कुल गांजा 92 किलो कीमती लगभग 9 लाख 20 हजार रु. का मिला, बाद ट्रक कीमती 10 लाख एवं गांजा कीमती 9 लाख 20 हजार रु. कुल मश्रुका 19 लाख 20 हजार रु. को विधिवत जप्त किया गया।