प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान शिवराज ने सतना में बच्चों के अपहरण के मामले को गंभीरता से उठाया। शिवराज ने पहले इस घटना पर दुख जताया और बच्चों को श्रध्दांजलि दी। और फिर जमकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ट्रांसफर करने में व्यस्त है और इधर डकैत मासूमों की जान ले रहे हैं। हमारी सरकार ने सिर्फ 6 महीने में डकैतों का सफाया कर दिया था। पर अब फिर से डकैत आजाद हैं। इस दौरान प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में सिर्फ दो ही उद्योग चलेंगे। पहला अपहरण का और दूसरा ट्रांसफर का क्योंकि इस माहौल में इंवेसंटर्स तो आने से रहे।