प्रदेश की सड़कें इन दिनों दुर्घटना का पर्याय बनी हुई हैं फिर चाहे वो राजमार्ग हों या राष्ट्रीय राजमार्ग हर जगह रोजाना सड़क हादसों में किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला सागर के देवरी कला का है। जहाँ बुधवार को नेशनल हाईवे 26 पर एक डम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना देवरी के बीना तिराहे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन अपने पिता गोपीचंद जैन के साथ विधासागर जी महाराज के दर्शन करके गौरझामर से महाराजपुर लौट रहे थे। जब उनके साथ यह हादसा हुआ। वहीं इस पूरे मामले पर देवरी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर ही गलत लिखा है।