शुजालपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम भ्यायना के समीप नेवज नदी पर बने बालकृष्ण सागर बांध पर नहाने के दौरान तीन नाबालिग युवक लापता हो गए. तीनों युवकों की तलाश जारी है. बारिश होने के चलते बचाव कार्य करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुआ . उन्हें ग्रामीणों ने डूबता हुआ देखा तथा पुलिस को सूचना दी शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना की खबर पर शुजालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों के अनुसार घटना के दौरान तेज बारिश होने से बचाव कार्य करीब 1 घंटे बाद शुरू हो सका. अभी तक बचाव कार्य जारी है पर नाबालिक का कोई पता नहीं चल पाया है इस हादसे के बाद पूरा गांव मातम मे हैं आप को हम बता दे की रहे बाल कृष्ण सागर बांध इसी साल बनकर पूरा हुआ था इलाके का सबसे बड़ा सिंचाई व जल संग्रहण वाला बांध है.