शुजालपुर में हुई चोरी की तीन घटनाओं के बाद लोगों की सूचना पर पकड़े गए संदेही युवक को पुलिस 12 घंटे भी सम्भाल नही सकी और ये शातिर युवक जुबान खोलने से पहले ही पुलिस थाने की दीवार फांदकर भाग निकला। मंगलवार को गायत्री मेडिकल स्टोर, दिगंबर जैन मंदिर और गल्ला व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल के यहां चोरी की कोशिश की गई थी। चोरी करने वाले युवक की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं और लोगों की सूचना केबाद पुलिस ने बड़ी मस्जिद के पास से आरोपी शम्शुद्दीन को एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार भी कर लिया था। शमसुद्दीन के साथ बैरसिया निवासी उस शादीशुदा महिला को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। लेकिन पूछताछ करने से पहले ही संदेही युवक सुबह 5 बजे दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने पर जब मीडिया ने मंडी पुलिस थाने पर युवक की जानकारी चाही तो जवाब मिला कि थाना प्रभारी युवक को अपने साथ ले गए है। थाना प्रभारी तोमर से संपर्क किया गया तो पहले उन्होंने भी टालमटोल की और बाद में स्वीकार किया कि युवक बाथरूम का बहाना कर चकमा देकर चला गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि मंडी थाना में दो माह पहले ही सिटी थाना से अलग होकर अस्तित्व में आया है और विधायक कार्यालय रहे शासकीय क्वार्टर में अस्थाई तौर पर थाना संचालित किया जा रहा है। इस परिसर में बंदीग्रह या हवालात है ही नहीं, फिर भी यहाँ खिड़की में जंजीर लगाकर पकड़ में आने वाले संदेही व आरोपी रखे जाते है। इसी का नतीजा रहा कि ये बदमाश भाग निकला।