कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर गुना-शिवपुरी-अशोकनगर के सांसद बने केपी यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। ग्राम पंचायतों के परिसीमन के विरोध में रैली लेकर अशोकनगर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे केपी यादव ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर को बुलाने की मांग की। जब कलेक्टर मंजू शर्मा सांसद केपी यादव का ज्ञापन लेने नहीं आईं तो केपी यादव कलेक्ट्रेट के सामने ही धरने पर बैठ गए और पूर्व सांसद सिंधिया और कलेक्टर मंजू शर्मा के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। केपी यादव ने कहा कि कलेक्टर उनका ज्ञापन लेने नहीं आ रही हैं लेकिन यही कलेक्टर पूर्व सांसद के चरण चुंबन करने गांव-गांव पहुंच जाती थीं।
बाइट- केपी यादव सांसद, गुना
वीओ- वहीं इस संबंध में अशोकनगर कलेक्टर मंजू शर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सांसद ने उनके बारे में क्या कहा है लेकिन जैसा मीडिया के लोगों ने बताया है तो ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है।
बाइट- मंजू शर्मा कलेक्टर, अशोकनगर
वीओ- हालांकि सांसद के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से उनके बयान के पक्ष या विपक्ष में कोई बयान जारी नहीं हुई है लेकिन इलाके की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेसी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं।
अशोकनगर से संजय नामदेव की रिपोर्ट