मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का हैलीकॉप्टर भटकने के मामले में PWD के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के मुताबिक PWD के अधिकारियों ने हैलीकॉप्टर के पायलट और कंट्रोल टावर को गलत लोकेशन की जानकारी दी थी। इन अधिकारियों ने लोकेशन का लॉंगिट्यूड और लेटिट्यूड गलत बताया था जिसके कारण हैलीकॉप्टर सही जगह पर लैंड नहीं कर पाया था और काफी देर तक आसमान में भटकता रहा था। ये वाकया मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान का है जब सिंधिया चुनाव प्रचार के लिए मुरैना जा रहे थे। इस मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन को भी की गई थी। मुरैना के तत्कालीन आयुक्त ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद SDO आरके मर्मट को बुलाकर पूछताछ की गई थी जिसमें पता चला कि इस मामले में तत्कालीन एग्जिक्यूटिव इंजीनियर और सब इंजीनियर की भी लापरवाही है। मामले में और जांच की जा रही है जिसके बाद इन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।