छोटे हों या बड़े सत्ता का सुरूर कांग्रेस के हर नेता के सिर चढ़ कर बोल रहा है. कम से कम इस घटना को सुनकर तो ऐसा ही लगता है. घटना ग्वालियर की है जहां कांग्रेस नेता संजय शर्मा और उनके दो बेटों ने एक शख्स के साथ दस लाख रूपए की धोखाधड़ी की है. यहां के एक विकलांग सरकारी शिक्षक शशिकांत पाराशर ने संजयशर्मा पर ये आरोप लगाया है. और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. शशिकांत का आरोप है कि प्लॉट बेचने के नाम पर संजय ने उनके साथ दस लाख की ठगी की है. इस पूरे मामले में चिंताजनक ये है कि इलाके के रसूखदार नेता होकर भी संजय इस मामले में शामिल हैं. संजय कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी भी बताए जाते हैं. इसलिए ये मामला और भी ज्यादा गंभीर बन जाता है.